News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

खाटूश्यामजी के विकास हेतु सरकार प्रतिबद्ध.. दिया कुमारी

खाटूश्यामजी के विकास हेतु सरकार प्रतिबद्ध.. दिया कुमारी

*स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत श्री खाटू श्याम जी कॉरिडोर (सीकर) विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित* 

जयपुर :- ( बी एल सरोज ) राजस्थान की धार्मिक नगरी श्री खाटू श्याम जी में सबसे ज्यादा पर्यटकों का होता है आगमन, दर्शनार्थियों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधाओं और स्टेक होल्डर सहित जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करके ही विकास कार्य किये जाना होगा अधिक प्रभावीः- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी 

श्री खाटू श्याम जी में यातायात, पार्किंग और अतिक्रमण सहित सभी समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव देने के लिए बनाई कमेटी

सीकर 28 अगस्त। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में एवं प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सीकर, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरएसआरडीसी, पीडीकोर के अधिकारियों, दांतारामगढ़ एसडीएम, श्री खाटूश्यामजी नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी, मन्दिर कमेटी के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत श्री खाटूश्यामजी कॉरिडोर (सीकर) के चल रहे विकास कार्य प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में बैठक आयोजित की गई।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बैठक में कहा कि धार्मिक नगरी श्री खाटूश्यामजी में राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटकों का आगमन होता है। यह हमारे लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय होने के साथ ही चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी भी है। श्री खाटूश्यामजी में पर्यटकों की आवाजाही सुगम्य, भव्य और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं यादगार अनुभव हो, इस के लिए राजस्थान सरकार और भारत सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत श्री खाटूश्यामजी में पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्री खाटू श्याम जी में यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण की समस्या, पार्किंग की समस्या के निराकरण और दर्शनार्थियों की सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दर्शनार्थियों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधाओं और स्टेक होल्डर सहित जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करके ही विकास कार्य किये जाना अधिक प्रभावी होगा। श्री खाटूश्यामजी में दर्शनार्थियों सुगम आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण, अन्य पर्यटक सुविधाओं का विकास करने सहित यातायात की समस्या, पार्किंग की समस्या, प्रवेश व निकास स्थल पर अतिक्रमण की समस्या सहित अन्य अतिक्रमण की समस्या का निराकरण करने के लिए सुझाव देने के लिए सभी स्टेक होल्डर्स के प्रतिनिधियों को शामिल कर एक कमेटी बनाई गई है। 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि कमेटी द्वारा दिए जाने वाले सुझावों, अभिशंषा के आधार पर दर्शनार्थियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखकर विकास कार्य किये जाएंगे। विकास कार्यों के लिए आवश्यकतानुरूप इस बार राजस्थान सरकार के आने वाले बजट में भी राशि का प्रावधान किया जा सकता है।

समीक्षा बैठक में भावना शर्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर, अशोक कुमार सांखला मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान मेला प्राधिकरण, आनन्द कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक (विकास), पर्यटन विभाग, मोनिका सामौर उप खण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ सीकर, दीपक गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रींगस सीकर, जिज्ञासा मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजस्थान मेला प्राधिकरण, अजय कुमार आर्य परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई.,जयपुर, अन्नु शर्मा सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र सीकर, प्रवीण कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खाटूश्यामजी सीकर, संजीत कुमार, उप महाप्रबन्धक, राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम, जयपुर, अनिता, अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सीकर, गजानन्द कुमावत, जन प्रतिनिधि, पृथ्वी सिंह चौहान, अध्यक्ष, श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्यामजी, मानवेन्द्र सिंह चौहान, मंत्री श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्यामजी, पवन पुजारी, पूर्व चेयरमैन जन प्रतिनिधि, ममता मुंडोतियां, निवर्तमान चेयरमैन, नगर पालिका, खाटूश्यामजी, सोनू जोशी, अध्यक्ष, खाटूधाम व्यापार मण्डल, खाटूश्यामजी, प्रतिनिधि ऑटो एसोसियेशन, खाटूश्यामजी, सीकर,  विनायक पाण्डे, मैसर्स पी.डी. कोर, जयपुर, महेश शर्मा, मैसर्स पी.डी. कोर, जयपुर आदि उपस्थित रहें। 

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें