बारिश थमे तो राहत मिले
भक्त बोले अब तो रोको बारिश बाबा
शेखावाटी में बरसात का दौर जारी
सीकर :- ( बी एल सरोज) सावन का महिना समाप्त हो चुका है और भाद्रपद माह चल रहा है , जिसे देवी देवताओं और लोक देवताओं के मेलों, धार्मिक आयोजनों, सहित अनेक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है इसी माह में विश्व प्रसिद्ध रामदेवरा , भैरू बाबा , गोगामेड़ी तेजाजी महाराज , सहित अनेक लोक देवताओं के मेलों का आयोजन होता है जिनमें लाखों श्रद्धालु देशभर आते हैं और अपने-अपने ईस्ट के दर्शन कर अपनी मनौतिया मांगते हैं नव विवाहित जोड़े गठजोड़े की धोक लगाकर अपने नये जीवन की शुरूआत करते हैं, साथ ही भक्त अपने नोनीहालों के जात जड़ूले करते हैं । लेकिन राजस्थान में चल रहे भारी बारिश के दौर के चलते इन मेलों की रंगत फीकी लगने लगी है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि बाबा श्याम के दरबार में आने वाले लाखों की भीड़ भी अब हजारों में सिमटने लगी है क्योंकि जिधर देखो उधर नदी नाले ऊफान पर है सड़के टूट चुकी है रास्ते पानी के जल भराव से अवरुद्ध हो चुके हैं ऐसे में आम भक्तों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो भक्त खाटू धाम आ रहे हैं उन भक्तों का और आज से रींगस में शुरू हो रहे शमशान वाले भैरू बाबा के 10 दिवस के वार्षिक मेले में भक्तों का यही कहना है कि है बाबा अब तो इस बारिश के दौर को रोको जिससे भक्त आपके द्वार पर आए और अपने धार्मिक आयोजनों को पूरा कर मनौतिया मांग सके । कुल मिलाकर आम आदमी के साथ-साथ अब देश भर से आने वाले भक्त भी राजस्थान में हो रही इस भीषण बारिश से परेशान हो चुके हैं और हर भक्त के मुंह से यही निकल रहा है कि रहम करो बाबा - दया करो और इस बरसात के दौर को रोक दो । राजस्थान की बात करें तो कोटा सवाई माधोपुर सीकर अजमेर चित्तौड़ भीलवाड़ा ऐसे जिले हैं जहां बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है अब तक विभिन्न हादसों में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है सरकार के प्रयास भी ना काफी साबित हो रहे हैं क्योंकि असली राहत को तभी मिलेगी जब यह बारिश रुकेगी । चारों तरफ जल भराव की समस्याएं देखी जा रही है महिलाएं और बच्चों को खासी परेशानी हो रही है और खाटू आने वाला हर भक्त यही कह रहा है मैहर करो बाबा रोक दो बारिश का दौर ।
एक टिप्पणी भेजें