अनोखा श्याम भक्त, नुकीले कीलों पर पहुंचा श्याम दरबार
एक और श्याम भक्त चला बाबा श्याम को अर्जी लगाने नुकीले कीलों पर
हर घर तिरंगा,हर दिल तिरंगा व
हर घर भारत माता की तस्वीर लगे सहित स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो
एंकर :- ( बी एल सरोज) बाबा श्याम के भक्तों की लगातार बढ़ती अपार संख्या ने श्री श्याम मंदिर कमेटी जिला प्रशासन और सरकार तक को अचंभित कर दिया है। और उससे ज्यादा अचंभित बाबा श्याम के भक्तों ने कर दिया है जो इस दौर में भक्त भी अब अलग-अलग तरीके से अपने आराध्य श्याम को खुश करने के लिए या यूं कहे कि अपनी मनोकामनाएं पूरी करवाने के लिए बाबा के दरबार में अलग-अलग तरिके से पहुंच रहे हैं। कोई हाथों में निशान लेकर पदयात्रा कर रहा है तो कोई पेट पलायन करता हुआ बाबा के दरबार में पहुंच रहा है वहीं कुछ भक्त बाबा के दरबार में अपने आप को बेड़ियों में जकड़ कर अर्जी लगाने पहुंच रहे हैं तो कुछ वक्त नुकीले कीलों पर लेट कर बाबा के दरबार में जा रहे हैं । जैसी जिसकी श्रद्धा सामर्थ्य और बाबा के प्रति आस्था है ठीक वैसे ही वह बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने अपने मनोकामनाओं की अर्जी लगाने खाटू धाम पहुंच रहा है । ऐसा ही एक अनोखा एक भक्त योगेंद्र हिंदुस्तानी जो जयपुर के रहने वाले हैं वह अपने लिए नहीं अपितु देश के लिए तिरंगे के लिए स्वच्छ भारत मिशन के सपने के लिए और भारत माता की तस्वीर हर घर लगे इस मनोकामना को मांगने के लिए बाबा के दरबार में अर्जी लगाने हेतु नुकीले कीलों पर लेटकर रींगस से खाटू धाम तक यात्रा कर रहे हैं ।
योगेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि मैं अपने लिए नहीं अपने देश के लिए आज बाबा के दरबार में जा रहा हूं क्योंकि बाबा ने मुझे सब कुछ दिया हुआ है पेशे से इंजीनियरिंग कर चुके योगेंद्र फौजदार की इस आस्था को देखते हुए लोग उसे प्रणाम कर रहे हैं और उसके आगे के लिए रास्ता साफ़ करते दिखाई देते हैं । अब देखना होगा कि बाबा श्याम अपने अनोखे भक्त योगेंद्र हिंदुस्तानी की मनोकामनाएं कब पूरी करते हैं कब हमारा पूरा भारत देश स्वच्छ भारत बनता है , कब हमारे देश के हर घर में तिरंगा लहराता है और हम उसका लगाने के बाद स - सम्मान उतारकर रखते हैं, और कब हर घर में भारत मां की पूजा शुरू होती है ।
एक टिप्पणी भेजें