वीर तेजाजी हमारे आराध्य और पथ प्रदर्शक.. झाबर सिंह खर्रा
अलोदा ग्राम में वीर तेजाजी महाराज की हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा रहे मुख्य अतिथि
सीकर 27 अगस्त। (बी एल सरोज ) सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र के अलोदा ग्राम में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित हुआ। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
यूडीएच मंत्री खर्रा ने मूर्ति पर पुष्पहार अर्पित कर पूजा-अर्चना की और ग्रामीणों के साथ तेजाजी महाराज का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि तेजाजी महाराज लोकदेवता, शौर्य और सत्यनिष्ठा के प्रतीक हैं उनके जीवन मूल्यों को अपनाकर समाज में एकता, भाईचारे और सेवा भावना को मजबूत करना चाहिए।
यूडीएच मंत्री ने गौ-रक्षा के महत्व पर बल देते हुए युवाओं से तेजाजी महाराज के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।समारोह के दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारियों व ग्रामवासियों ने राज्य मंत्री खर्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे गांव में धार्मिक उल्लास और श्रृद्धा का माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, श्रृद्धालु व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें