श्याम भक्तों से मार-पीट
महिला श्याम श्रद्धालुओं से की
मार-पीट
सीकर :- ( बी एल सरोज) खाटू श्याम जी में दुकानदारों द्वारा श्याम श्रद्धालुओं के साथ मारपीट मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि श्रद्धालुओं के साथ एक और मारपीट का मामला आज रींगस में हो गया ।
कभी श्रद्धालुओं के साथ बारिश के मौसम में आश्रय लेने पर दुकान के बाहर खड़े होने पर मारपीट होती है तो कभी किराए को लेकर मारपीट होती है तो कहीं प्रसाद पर पांव रखकर दुकानदार बैठते हैं कुल मिलाकर आए दिन खाटू श्याम जी से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिससे लोगों की आस्था और विश्वास पर गहरा आघात पहुंचता है । ऐसा ही एक और मामला आज रींगस में सामने आया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां चित्तौड़गढ़ खाटूश्यामजी दर्शन करने आई महिलाओं के साथ वाहन चालक ने छोटे बच्चे के किराए को लेकर मारपीट कर दी ।
चित्तौड़गढ़ से आई महिला सीमा और शबनम अपनी सहेलियों और बच्चों के साथ सोमवार रात खाटूश्यामजी दर्शन करने आई थी, दर्शन के बाद आज सुबह मंगलवार को एक निजी सवारी गाड़ी से वापस चित्तौड़गढ़ जाने के लिए रींगस रेलवे स्टेशन आ रही थी जहां वाहन चालक ने एक तीन साल के छोटे बच्चे के किराए को लेकर झगड़ा कर लिया और महिला और उसकी बहन के साथ जमकर मार-पीट की जिससे महिला ज़ख्मी हो गई।
वाहन चालक ने महिला के दनादन 5 ..7 थप्पड़ मार दिए , जिससे महिला घायल हो गई और उसका मूंह सूज गया , हालांकि फिर महिलाओं ने भी वाहन चालक की पिटाई की , मामला बढ़ता देखकर महिलाओं ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी ।
सूचना पर सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार पहुंचे और समझाइश कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन तब तक वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया । महिलाएं काफी देर तक हंगामा करती रही और कहा कि आज हमारे साथ हुआ कल किसी और के साथ होगा, हमें न्याय चाहिए ।
कुल मिलाकर रींगस से लेकर खाटू श्याम जी तक आने वाले श्याम भक्तों की सुरक्षा पर अब सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं, कभी दुकानदार मारपीट करते हैं तो कभी वाहन चालक मारपीट करते हैं तो कभी कोई घटना घटती है ऐसे में लगातार बढ़ती भीड़ के चलते कहीं बड़ी अनहोनी घटना ना हो जाए जिसकी हमेशा आशंका बनी रहती है
गौरतलब है कि लाखों श्याम श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ट्रेनें ही सबसे सस्ता और सुगम साधन है इसके चलते लाखों श्याम भक्त विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से खाटू धाम पहुंचते हैं इसके लिए रिंगस रेलवे जंक्शन पर ही उन्हें आना पड़ता है और यहां से फिर निजी वाहनों से श्याम भक्त खाटू धाम पहुंचते हैं
बी एल सरोज की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें