वन मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
अधिकारी योजनाओं से आमजन को करें लाभान्वित
: वन मंत्री संजय शर्मा
सीकर में जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सीकर, 24 जुलाई। ( बी एल सरोज) वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बजट घोषणा 2024-25 और 2025-26 की विस्तृत समीक्षा की गई, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा ने बैठक में निर्देश दिए कि राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी और वन विभाग द्वारा आम और प्रचलित रास्तों का संयुक्त सर्वे करवाया जाए ताकि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। उन्होंने नानी बीड को घना पक्षी विहार की तर्ज पर विकसित करने और स्मृति वन में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने पर चर्चा की। साथ ही, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी को जिले के बोरवेल्स को गहरा करने के प्रस्ताव भेजने और नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्रों में सीवरेज लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए।
जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने विद्युत विभाग को विद्युत लाइनों को नियमानुसार ऊंचाई पर लगाने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा :
बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत समिति स्तर पर टेंडर जारी कर सफाई कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाडो प्रोत्साहन योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, जल जीवन मिशन, पंच गौरव और नमो ड्रोन दीदी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकतम उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा बैठक में प्रभारी मंत्री को बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में सीकर जिला प्रथम स्थान पर रहा, जिसमें तीस हजार से अधिक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जल स्रोतों की व्यापक रूप से साफ—सफाई और मरम्मत के कार्य किए गए। इसके अलावा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल अभियान पखवाड़ा के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर आमजन से जुड़े कार्यों को निस्तारण करने की प्राथमिकता दी गई।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि सीकर जिले से संबंधित दोनों वर्षों की बजट घोषणाओं में शत-प्रतिशत लैंड एलॉटमेंट जिला स्तर पर पूरा हो चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की जानकारी दी:
जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति, चोरी, नशा और अन्य अपराधों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी।
बैठक में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, जिला सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, पूर्व विधायक सीकर रतनलाल जलधारी, भाजपा अध्यक्ष मनोज बाटड़, कमल सिखवाल, गजानंद कुमावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें