गुरु पूर्णिमा पर संतों का सम्मान
गुरू पूर्णिमा पर विधानसभा अध्यक्ष ने अमरापुर पावन स्थल पहुँच लिया संतो का आशीर्वाद, गुरू सांई श्री भगत प्रसाद का किया सम्मान
जयपुर, 10 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी गुरूवार को प्रात:काल में गुरू पूर्णिमा के मौके पर अमरापुर पावन स्थल पहुँचकर गुरू सांई श्री भगत प्रसाद का शॉल ओढाकर, माला पहनाकर और श्री फल भेंट कर आशीर्वाद लिया।
श्री देवनानी ने इस मौके पर श्री प्रेम प्रकाश सम्प्रदायाचार्य श्री 1008 सद्गुरू स्वामी टेंऊराम के पावन स्थल श्री अमरापुर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। श्री देवनानी ने सांई श्री मोनूराम का भी आशीर्वाद लिया।
श्री देवनानी ने वहां उपस्थित भक्तजनों को गुरू पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरूजन और संतजन का आशीर्वाद और उनके आशीर्वचन से आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर श्री देवनानी के साथ श्री अमित गोयल भी मौजूद थे।
गुरु पूर्णिमा पर राजगढ़ भैरव धाम में की पूजा अर्चना चंपालाल महाराज का लिया आशीर्वाद - राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अजमेर जिले के सुप्रसिद्ध राजगढ़ भैरव धाम पहुंचकर दर्शन किए और गुरुवर श्री चंपालाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा आत्मिक शक्ति और आस्था का पर्व है। राजगढ़ भैरव धाम की पवित्र भूमि और पूज्य चंपालाल गुरुजी का आशीर्वचन जीवन में दिव्यता, शांति और मार्गदर्शन प्रदान करता है।
एक टिप्पणी भेजें