भामाशाह सम्मान
सीकर में आयोजित 29वां भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह
86 भामाशाहों और 32 प्रेरकों का किया गया सम्मान
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा रहे मुख्य अतिथि
सीकर, 28 जून ( बी एल सरोज ) जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय की ओर से शनिवार को जिला परिषद सभागार में 29वां जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में 86 भामाशाहों और 32 प्रेरकों को माला, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह आयोजन 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के दौरान सरकारी विद्यालयों में उल्लेखनीय आर्थिक योगदान देने वाले भामाशाहों एवं उन्हें प्रेरित करने वाले प्रेरकों के सम्मान में किया गया।
उन्होंने बताया कि सम्मानित भामाशाहों ने एक लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक का योगदान दिया है। इन योगदानों में कक्ष निर्माण, भूमि दान, फर्नीचर, पुस्तकें, व अन्य संसाधन शामिल हैं। साथ ही, 32 ऐसे प्रेरकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने समाजसेवियों को विद्यालयों के लिए दान देने के लिए प्रेरित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी शेखावत ने जानकारी दी कि कई भामाशाह ऐसे भी हैं जिन्हें राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जा रहा है, जिनका दान 30 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक रहा है। इसी तरह, 6 प्रेरकों को भी राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चुना गया है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भामाशाहों द्वारा कुल मिलाकर लगभग 9 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि विद्यालयों को विभिन्न रूपों में दान की गई है, जो शिक्षा क्षेत्र के प्रति समाज की सकारात्मक सोच और योगदान को दर्शाता है।
कार्यक्रम में एडीपीसी समसा राकेश कुमार लाटा, जिला साक्षरता अधिकारी सी.पी. महर्षि, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, भामाशाह व प्रेरक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें