News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

टमाटर की फसल हुई बर्बाद..!

टमाटर की फसल हुई बर्बाद..!

अरणियां में किसानों की टमाटर की फसल हुई बर्बाद 
किसानों ने बीज कम्पनी पर लगाया बड़ा आरोप 
400 बीघा जमीन पर बोई थी टमाटर की फसल
रींगस न्यूज :- ( बी एल सरोज) निकटवर्ती ग्राम पंचायत  अरनिया  में सैकड़ो किसानों की टमाटर की फसल बर्बादी के कगार पर है क्योंकि फसल तो बड़ी-बड़ी लहलहाती दिखाई दे रही है लेकिन उनमें टमाटर के नाम पर कुछ भी नहीं लग रहा है या सीधे शब्दों में यह कहा जाए की फसल तो बड़ी-बड़ी है लेकिन फल कुछ भी नहीं दे रही है ।
ग्राम पंचायत के किसानों का आरोप है कि हमने रिजवान कंपनी का बीज आढ़तिए के माध्यम से लिया था जिसकी कीमत ₹35000 किलो थी और कंपनी के होलसेलर ने भी दावा किया था की भरपूर फसल होगी लेकिन अब जो फसल है जीरो है पौधों पर एक या दो टमाटर ही लग रहे हैं जबकि अन्य कंपनियों का बीज जो बोया है वहां चार से पांच किलो टमाटर एक-एक पेड़ पर आ रहे हैं ।
ऐसे में कंपनी ने या फिर बीज भंडार वाले




किसानों के साथ धोखा किया है और खराब बीज दिया है जिसके चलते 400 बीघा की जमीन पर पैदावार खराब हो गई है साथी प्रति बीघा तीस हजार रुपए का खर्चा भी आया है । ऐसे में अब बिजली के बिल कहां से जमा होंगे और घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है बच्चों के स्कूल में खुल रहे हैं तो उनकी फीस कहां से जमा करेंगे किताबें कैसे दिलाएंगे सब कुछ बाधित हो गया है क्योंकि क्षेत्र में टमाटर की बंपर पैदावार होती है और पूरी उम्मीद थी कि इस बार फसल पर थी , क्योंकि मौसम भी अच्छा रहा था इसके चलते सभी को उम्मीद थी कि लाखों रुपए की फसल बेची जाएगी क्योंकि किसानों का कहना है कि उनके इस अरनिया क्षेत्र में एक बीघा में कम से कम एक लाख प्रति बीघा की फसल तैयार होती है जो इस बार एक रुपया भी मिलना मुश्किल लग रहा है।
सभी किसानों ने चोमू स्थित मोहन बीज भंडार से बीज लेना बताया है और जिसका बिल भी आढ़तिए के पास है।
कुल मिलाकर टमाटर की फसल खराब होने के चलते अनेक किसानों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है । 
वही इस मामले में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक महेश कुमार चौधरी ने कहा कि शिकायत मिली है और जिसकी जांच कृषि उपज केंद्र श्रीमाधोपुर और सीकर की कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा करवाईं गई है रिपोर्ट आने पर पता लगेगा की फसल पर फल क्यों नहीं लग रहे हैं या फिर इतने कम टमाटर पौधों पर क्यों आ रहें हैं।
वॉकथ्रू और किसानों की बाइट मौके से 
महेश चौधरी, कृषि वैज्ञानिक, अरनिया कृषि विज्ञान केंद्र 
सर खबर नाम सहित लगाएं 

B. L. Saroj
Mo. 9413070728

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें