सीकर में वरिष्ठ नागरिकों पर कार्यशाला आयोजित
वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सशक्तिकरण पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
सीकर 28 मई ( बी एल सरोज) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सशक्तिकरण पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीकर एसडीएम निखिल कुमार के आतिथ्य में आयोजन किया गया।
कार्यशाला में वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे-योग एवं ध्यान, मानसिक स्वास्थ्य और निवारक देखभाल, पोषण और स्वस्थ रूप में वृद्धावस्था, सामाजिक सुरक्षा लाभों के बारे में जागरूकता, वरिष्ठ नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार की रोकथाम और प्रतिक्रिया, सामाजिक जुडाव और समय प्रबंधन के लिए रणनितियां एवं वित्तीय योजना तथा डिजिटल साक्षरता इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान अन्तर पीढिगत संवाद सत्र के अन्तर्गत कई प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों एवं खेलों का आयोजन भी किया गया।
कार्यशाला में जिला कलेक्टर ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देकर प्रोत्साहित किया। उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रियंका पारीक ने सामाजिक सुरक्षा व लाभों के बारे में वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी। प्राचार्य श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय प्राचार्य सीकर डॉ. अरविन्द महला ने बताया कि सामाजिक जुड़ाव और समय प्रबंध के लिए रणनिनियों के बारे में,वित्तीय योजना और डिजीटल साक्षरता जगदीश सिंह भाटी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए वित्तीय योजना और डिजिटल साक्षरता के बारे में जागरूक किया। सहायक आचार्य मनोरोग मेडिकल कॉलेज अजिताभ सोनी ने मानसिक स्वास्थ्य एवं निवारण देखभाल व पोषण स्वास्थ्य के रूप में वृद्धास्था के बारे में,योग एवं ध्यान सत्र डॉ. मोहसीन खान चम्पा नेहरा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को योग के बारे में जानकरी दी।
कार्यशाला में पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना अनुज डाल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, जिला साक्षरता अधिकारी चन्द्र प्रकाश महर्षि, जिला अध्यक्ष राजस्थान पेंशनर मंच सत्यनारायण पंवार, प्रहलाद पारीक, विनोद दाधीच, उपनिरीक्षक राजाराम, इतिहासकार महावीर पुरोहित, भंवर लाल गुर्जर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी,कपिला सिंह सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें