सीकर शहर में अतिक्रमण हटाया..
सीकर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, नवलगढ़ पुलिया से पिपराली रोड़ तक हटाया गया अतिक्रमण
सीकर 26 मई। ( बी एल सरोज) जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देशानुसार सीकर शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं। यातायात पुलिस एवं नगर परिषद की संयुक्त टीम ने सोमवार को नवलगढ़ पुलिया से पिपराली रोड़ तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
कार्यवाही के दौरान सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया और अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया। प्रशासन द्वारा पूर्व में कई बार समझाईश की गई थी, बावजूद इसके अतिक्रमण जारी रहने पर यह कठोर कदम उठाया गया।
संयुक्त कार्यवाही में यातायात पुलिस की टीम यातायात प्रभारी कृष्ण के नेतृत्व में सक्रिय रही, वहीं नगर परिषद की ओर से राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने कार्यवाही को अंजाम दिया।
अभियान के दौरान नगर परिषद का प्रवर्तन दस्ता, अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल, यातायात पुलिसकर्मी एवं अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। कार्यवाही के तहत नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के भी चालान काटे गए, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में मदद मिली।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी। बार-बार अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की इस पहल को आमजन का भी समर्थन मिल रहा है, जिससे शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुगम यातायातयुक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें