राजस्थान में रेगिस्तान के जहाज के हाल बेहाल !!
*फुलेरा (जयपुर)*
*-राज्य पशु ऊंट को नही मिल रहा है राजस्थान में संरक्षण*
*बीती रात जोबनेर के समीप पन्द्रह से बीस ऊंटों का वध करने के उद्देश्य से ले जाया रहा था अलवर। बीती रात 12 बजे जोबनेर के समीप सोलकियों की ढाणी में एक खेत में क्रेन की मदद से ट्रक में भरे जा रहे थे ऊंट। तस्करो ने ऊंटों को बडी क्रूरता पूर्वक मुंह व चारो पैर बांधकर ट्रक में भर रहे थे । ऊंटों की आंखें फोड़कर मेवाती क्षेत्र में ऊंटों के वध के उद्देश्य से ले जा रहे थे। ग्रामीणों की जाग होने पर भाग छूटे तस्कर। वही क्रेन चालक व एक हेल्पर को ग्रामीणों ने दबोचा।*
*जोबनेर निवासी आबिद कुरैशी है गिरोह का मुख्य सरगना। आबिद कुरैशी जोबनेर में मीट का व्यवसाय करता है। कुरैशी ने ही अलवर निवासी अपने मीट व्यवसायियों को स्थानीय जोबनेर, फुलेरा, बिचून क्षेत्र से ऊंटों की तस्करी करवा रहा था। मौके से फरार हुआ आरोपी।*
*ऊंटों को वध के उद्देश्य से ले जाने की की हुई थी पूरी तैयारी।*
*रातों रात हो रहा है अवैध कारोबार। ऊंट तस्करी का जयपुर जिले का पहला मामला।*
*सरकार ऊंटों के संरक्षण के लिए प्रति ब्यात बीस हजार रुपए का ऊंट मालिकों को दे रही है प्रोत्साहन राशि।तस्करो ने ऊंटों के कानों में लगे टैग काटे। ताकी ऊंटों की पहचान नहीं हो सके*।
*ऊंट तस्करी में क्षेत्र के कई आकाओं का सीधा हाथ। मौके पर कई आका पहुंचे तस्करो को बचाने*।
*मौके पर पहुंची फुलेरा थाना पुलिस ने ऊंटों को ग्रामीणों की मदद से करवाया मुक्त।*
*-मौका स्थल से ट्रक व क्रेन को पुलिस ने किया जब्त। मामला किया गया दर्ज*
एक टिप्पणी भेजें