रविवार को श्याम भक्तों की उमड़ी भीड़
निर्जला एकादशी से पहले खाटू श्याम जी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
खाटूश्यामजी न्यूज :- ( बी एल सरोज) एकादशी को अभी 5 दिन बाकी है लेकिन एकादशी से पहले ही आज सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को श्याम भक्तों की भारी भीड़ खाटू श्याम जी में अपने आराध्य के दर्शनों के लिए उमड़ी हुई है । अल सुबह से ही देशभर से भक्त खाटू धाम पहुंच रहे हैं रींगस से लेकर खाटू धाम तक बाबा के भक्त हाथों में निशान , मुंह पर बाबा श्याम के नाम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं 17 किलोमीटर की दूरी पर श्याम भक्त ही श्याम भक्त नजर आ रहे हैं । कहते हैं कि कलयुग के इस दौर में बाबा श्याम जिन्को कलयुग के अवतारी , हारे का सहारा , तीन बाण धारी सहित अनेक नामों से जाना जाता है और बाबा श्याम भी अपने सभी भक्तों की मुराद पूरी करते हैं । खाटू श्याम जी आने वाले श्याम भक्तों के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बिजली , पानी छाया, मेडिकल सुविधाओं सहित सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया है वहीं पर खाटू श्याम जी और सदर थाना पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है जिससे की खाटू श्याम जी आए हुए श्याम भक्तों के साथ किसी प्रकार की परेशानी ना हो उनके साथ किसी प्रकार की कोई घटना या हादसा ना हो । मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम भक्तों को सुलभ दर्शन हो उन्हें किसी प्रकार के परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर कमेटी के गार्ड भी अपनी सेवाएं निरंतर 24 घंटे दे रहे हैं ।
आज रात दस बजे होंगे मंदिर के पट बंद..
बाबा श्याम के विशेष तिलक श्रृंगार और पूजा अर्चना के चलते आज रात 10:00 बजे बाद आम दर्शनार्थियों के लिए बाबा के दर्शन बंद रहेंगे जो कल सोमवार को शाम 5:00 बजे खोले जाएंगे , श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि श्याम भक्त मंदिर कमेटी का इस दौरान व्यवस्थाओं में सहयोग करें और कल सोमवार शाम बाद ही दर्शनों के लिए खाटू पहुंचे ।
गौतला है कि हाल ही में निर्जला एकादशी की व्यवस्थाओं को लेकर और भारी भीड़ को देखते हुए उपखंड अधिकारी मोनिका सिमौर ने प्रशासनिक अधिकारियों की एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक ली थी और खाटू आने वाले शाम भक्तों के लिए विशेष सुविधाएं और गर्मी के मौसम को देखते हुए अतिरिक्त पेय जल व्यवस्था करने के सख्त आदेश भी जारी किए हैं , गौरतलब है कि निर्जला एकादशी पर लगभग 5 लाख से ज्यादा श्याम भक्तों के खाटू धाम पहुंचने की उम्मीद है ।
बी एल सरोज की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें