जयपुर सहित प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में अहम् बदलाव !
**993 बैच के IAS अखिल अरोड़ा को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री के ACS बनाए गए*
*जयपुर @ जागरूक जनता .* वी. श्रीनिवास के सीएस का पदभार ग्रहण करने के 4 दिन बाद ब्यूरोक्रेसी का सबसे धमाकेदार फेरबदल हुआ. इसके तहत सीएम के एसीएस जैसे अहम पद पर 1993 बैच के भरोसेमंद IAS अखिल अरोड़ा को लगाया गया है और इस पद पर डेढ़ साल से ज्यादा समय तक रहने के बाद शिखर अग्रवाल का तबादला उद्योग एसीएस पद पर कर दिया गया. करीब 5 माह पहले आलोक गुप्ता का भी सीएम प्रमुख सचिव के अहम पद से उद्योग में प्रमुख सचिव पद पर तबादला किया गया था.
अब आलोक का तबादला सचिवालय से बाहर राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडलाध्यक्ष पद पर किया है. इसके साथ ही एपीओ आईएएस अर्चना सिंह को DOP सचिव और नवीन जैन को GAD सचिव पद का अहम जिम्मा दिया गया है.इस बहुप्रतीक्षित तबादला सूची में दिनेश कुमार का राजस्व प्रमुख सचिव से ARD प्रमुख सचिव, अम्बरीश कुमार का चिकित्सा शिक्षा पद से खाद्य सचिव, राजेश यादव को पर्यटन प्रमुख सचिव पद से HCM रीपा में DG पद पर तबादला किया है. भवानी सिंह देथा महिला, बाल विकास में प्रमुख सचिव बनाए गए हैं तो रवि कुमार सुरपुर को आईटी में सचिव पद का जिम्मा दिया गया है. वहीं कई विभागों का जिम्मा संभालने वाले जोगाराम को अब राजस्व सचिव की जिम्मेदारी मिली है.
*यह है सूची का 360 डिग्री विश्लेषण:*
अखिल अरोड़ा
-मेरिट के आधार पर अधिकारियों को किया पावरफुल
-और कुछ अधिकारियों को अहम पदों से दी गई अहम जिम्मेदारी
-सबसे अहम नाम 1993 बैच के IAS अखिल अरोड़ा का नाम
-पूर्व में वित्त विभाग से बदला था जिम्मा
-तब यह माना जा रहा था कि उन्हें अन्य विभाग दिया जाएगा
-लेकिन उन्हें PHED जैसा अहम विभाग का दिया जिम्मा
-तो अब करीब 5 माह में ही इस विभाग से दे दिया और भी अहम जिम्मा
-अब वे सीएम के बना दिए गए एसीएस
-हालांकि सीएस के दावेदारों के नामों में भी था उनका नाम शामिल
*पुराने के साथ नए पद से हुए पावरफुल:*
-कुछ ऐसे अधिकारी जिन्हें विभाग में हो गया समय,लेकिन उन्हें न सिर्फ उन विभागों में ही बनाए रखा,बल्कि दी और विभाग या विभागों की जिम्मेदारी.
-इनमें सबसे बड़ा नाम एसीएस प्रवीण गुप्ता का जिन्हें PWD ACS का पूर्व का जिम्मा तो रखा ही,पर्यटन,कला,संस्कृति,पुरातत्व एसीएस
-डीजी JKK,RTDC अध्यक्ष और सीईओ आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण जैसे विभागों/ संस्थानों का भी जिम्मा देकर किया पावरफुल
-वहीं गायत्री राठौड़ को मिला चिकित्सा के उनके पुराने विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव पद का भी जिम्मा
-शुचि त्यागी को परिवहन के साथ दिया देवस्थान सचिव पद का भी जिम्मा
-रवि जैन को LSG सचिव के साथ आयुक्त स्थानीय निकाय विभाग और JCTSL अध्यक्ष पद का दिया जिम्मा
-सुरेश ओला को बीआईपी आयुक्त के उनके पुराने पद के साथ उद्योग,वाणिज्य, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी आयुक्त का भी जिम्मा
मंजू राजपाल हैं सहकारिता में हैं प्रमुख सचिव:
-लेकिन उन्हें कृषि,उद्यानिकी, पंचायतीराज (कृषि) प्रमुख सचिव
-और राज्य बीज निगम लिमिटेड अध्यक्ष पद का भी दिया जिम्मा
-पुरुषोत्तम शर्मा को उनके एमडी पथ परिवहन निगम लिमिटेड पद का तो रखा ही गया जिम्मा
-साथ ही परिवहन आयुक्त का जिम्मा देकर किया उन्हें पावरफुल
-2017 बैच के IAS गौरव सैनी को नगर निगम जयपुर आयुक्त के पुराने पद के साथ मिला और जिम्मा
-सीईओ जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड जयपुर के पद का भी दिया जिम्मा
*4 एपीओ IAS अधिकारियों को दी पोस्टिंग:*
-अर्चना सिंह को कार्मिक सचिव पद का दिया अहम जिम्मा
-हिमांशु गुप्ता को आईटी में बनाया आयुक्त और विशिष्ट सचिव
-एमडी राजकॉम्प सर्विसेज लिमिटेड का भी दिया उन्हें जिम्मा
-2016 बैच के एपीओ IAS हरफूल यादव को दिया कोटा विकास प्राधिकरण में आयुक्त पद का जिम्मा
-तो एपीओ डॉक्टर निधि पटेल को मिला स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में ACEO पद का दिया जिम्मा.
*वित्त विभाग में हुए अहम फेरबदल:*
-1 साल ढाई महीने रही वित्त सचिव व्यय के रूप में 2001 बैच के IAS नवीन जैन की पारी
-उनकी जगह 2007 बैच की IAS टीना सोनी को दी वित्त सचिव व्यय विभाग सचिव पद की जिम्मेदारी
-इसी तरह 1 साल ढाई माह तक कृषि सचिव के रूप में रहे राजन विशाल
-और अब निभाएंगे वित्त सचिव बजट की अहम जिम्मेदारी
-इसके साथ CEO पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ट्रेनिंग सोसाइटी की भी मिली उन्हें जिम्मेदारी
-संयुक्त सचिव वित्त व्यय द्वितीय से उद्यानिकी आयुक्त बनाई गईं शुभम चौधरी
-करीब 5 माह ही रह पाईं वे इस पद पर
-तो 2018 बैच की IAS अमिता शर्मा को वित्त संयुक्त सचिव व्यय द्वितीय की अहम जिम्मेदारी.
*RAS से IAS बने अधिकारियों को दी प्रमोशन पोस्टिंग:*
-नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी,राजेश वर्मा,महेंद्र खींची, अजीत राजावत, जुगल किशोर मीणा,राकेश राजोरिया, ललित कुमार को दी प्रमोशन पोस्टिंग
*करीब इतने ही अधिकारियों को रहेगा प्रमोशन पोस्टिंग का इंतजार:*
-इनमें है सुरेशचंद्र का नाम भी शामिल जो SIR जारी रहने के चलते निर्वाचन विभाग में अपनी जिम्मेदारी से नहीं हो सकते फिलहाल मुक्त
-SIR के चलते इनमें से किसी को भी नहीं दी गई कलेक्ट्री
-इनमें से ललित को चिकित्सा शिक्षा में संयुक्त सचिव का अहम जिम्मा.
*अन्य सेवा से IAS बने अधिकारियों को मिली प्रमोशन पोस्टिंग:*
-डॉक्टर नीतीश शर्मा का सीएमओ में बढ़ा कद
-पहले थे वे सीएमओ में निदेशक
-तो अब सीएम के बनाते गए संयुक्त सचिव
-अमिता शर्मा को संयुक्त सचिव वित्त व्यय द्वितीय का दिया अहम जिम्मा
-IFMS अतिरिक्त निदेशक पद से हुआ उनका तबादला
-तो अन्य प्रमोटी अधिकारी नरेश गोयल को बनाया चिकित्सा शिक्षा आयुक्त
-वहीं नरेंद्र कुमार मंघानी को नहीं दी प्रमोशन पोस्टिंग
-यह भी है गौर करने लायक कि SIR के चलते कलेक्टर्स का नहीं हो सकता तबादला
-इसलिए किसी भी प्रमोटी अधिकारी को नहीं मिली कलेक्ट्री
-वहीं जिन अधिकारियों को अभी नहीं दी प्रमोशन पोस्टिंग क्या उन्हें मिलेगी कलेक्ट्री ?
*यह सवाल भी बना चर्चा का विषय :*
माना जा रहा है कि अभी एक और तबादला सूची जारी हो सकती है. इसका कारण यह माना जा रहा है कि अभी भी कुछ अधिकारी काफी समय से एक जगह जमे हैं या फिर काफी समय से कुछ अहम पद अतिरिक्त चार्ज के भरोसे हैं जिनमें जेडीए आयुक्त, महोदय,वाणिज्यिक कर आयुक्त, स्कूल शिक्षा सचिव जैसे अहम पद भी शामिल हैं.
www.jagrukjanta.net
एक टिप्पणी भेजें