News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

रींगस आदर्श रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक

रींगस आदर्श रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक

रींगस के आदर्श रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, 
श्याम श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान
स्टेशन बाजार, और स्कूल में जमकर धमाचौकड़ी मचाते हैं बंदर 
रेलवे, व स्कूल प्रशासन ने नगरपालिका को अनेक बार अवगत करवाया 
नहीं हुआ आजतक कोई समाधान 


 रींगस न्यूज :- ( बी एल सरोज ) जिले में आदर्श रेलवे स्टेशन के रुप में पूरे देश से शेखावाटी को  जोड़ने वालें रींगस रेलवे जंक्शन पर इन दिनों बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर से खाटूश्याम बाबा के दर्शन को आने वाले लाखों श्रद्धालु स्टेशन पर उतरते ही इनका सामना इन आतंकी बंदरों से होता है, और फिर शुरू होता है  डर के साये में स्टेशन से बाहर बाजार में आने तक का सफर , जिसमें कब कोई हादसा हो जाए कब कोई बंदर छीना झपटी कर जाए कब कोई बंदर सामान छीन कर ले जाए या फिर धक्का मार दे कोई पता नहीं । अब तक रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन से ज्यादा हादसे  हो चुके लेकिन स्थानीय प्रशासन मौन धारण किए बैठा है, उधर रेलवे प्रशासन और स्कूल प्रशासन अनेकों चिट्टियां नगर पालिका प्रशासन को लिख चुका है लेकिन आज तक समाधान नहीं निकला है।
वहीं बंदर शुक्रवार सुबह भी कोलकाता से आए एक श्याम श्रद्धालु की छोटी बच्ची को बंदर ने काटकर घायल कर दिया, जिसके बाद यात्रियों में भय का माहौल और बढ़ गया।
स्टेशन पर तैनात रेलवे अधिकारियों के अनुसार बंदरों का आतंक कोई नया मुद्दा नहीं है। रेलवे प्रशासन पिछले 6 माह में नगर पालिका को कई बार पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग कर चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। रेलवे रिकॉर्ड के मुताबिक बंदरों के खिलाफ अंतिम बार वर्ष 2021 में अभियान चलाया गया था। तब कुछ समय के लिए समस्या कम हुई, लेकिन अब बंदर फिर से झुंड बनाकर स्टेशन परिसर से लेकर स्टेशन बाजार तक सक्रिय हैं। बंदरों से न केवल श्रद्धालु बल्कि स्टेशन बाजार के व्यापारी, राहगीर और रोजाना स्कूल आने-जाने वाले बच्चों तक दहशत में हैं। कई बार बंदर सामान छीन लेते हैं, यात्रियों के हाथ से प्रसाद और बैग पकड़कर भाग जाते हैं, जिससे लोग डर के कारण खुलकर घूम भी नहीं पाते। पार्षद बाबूलाल राजोरिया ने बताया कि समस्या बेहद गंभीर होती जा रही है। स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में है। ऐसे में बंदरों का आतंक बड़ा खतरा बन चुका है। प्रशासन को तत्काल प्रभाव से वन विभाग के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाना चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं, वरना हादसों की संख्या बढ़ सकती है। रेलवे प्रशासन और नगर पालिका के बीच समन्वय की कमी का खामियाज़ा यात्रियों और व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने, बंदरों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर दूर स्थानांतरित करने और जागरूकता अभियान चलाने की मांग तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि खाटू धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
इनका कहना है 
वर्तमान में तहसीलदार पद के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देख रहे तहसीलदार महेश ओला का कहना है की शिकायत मिली है जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा 
लगातार हादसे हो रहे हैं बहुत कोशिश करते हैं खुद घोषणा भी करते हैं कर्मचारियों को भी लगाते हैं लेकिन जब तक बंदरों को पकड़ कर बाहर नहीं किया जाएगा तब तक हालात नहीं सुधरेंगे , अर्जुन सिंह बिजारणियां स्टेशन उप अधीक्षक रींगस 

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें