उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का खाटूश्यामजी दौरा
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने खाटूश्यामजी में विकास कार्यों का लिया जायजा
बाबा श्याम के किए दर्शन
सीकर 26 अक्टूबर ( बी एल सरोज) सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी रविवार को खाटूश्यामजी पहुँची। उन्होंने श्याम दरबार में बाबा श्याम के दर्शन करते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 52 बीघा पार्किंग व आसपास चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब तक हुए कार्यों का कोई स्पष्ट प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। दांता रोड़ पर प्रस्तावित कार्यों की उपयोगिता पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बजट का सदुपयोग खाटूश्यामजी की आंतरिक व्यवस्थाओं में होना चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं को फायदा मिले। दीया कुमारी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार,उपखंड अधिकारी, ईओ, डीवाईएसपी सहित संबंधित अधिकारियों को मंगलवार को जयपुर बुलाया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी योजनाओं की विस्तृत प्लानिंग के साथ उपस्थित हों ताकि खाटूश्यामजी के समग्र विकास की दिशा में प्रभावी निर्णय लिए जा सकें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुष्कर का विकास हुआ है, उसी तर्ज पर खाटू धाम का भी विकास होगा और आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान व पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान व पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम का सम्मान किया। इस दौरान अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें