धार्मिक नगरी खाटू में श्वानों का आतंक..
9 साल की बच्ची व 25 वर्षीय युवक पर कुत्तों ने किया हमला,कुत्तों ने दोनों को किया घायल,
सीकर :- ( बी एल सरोज ) जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां कुत्तों ने 9 साल की बच्ची और एक 25 वर्षीय युवक श्याम सिंह पर हमला कर दिया। बच्ची अपने परिवार के साथ व युवक दोनों यहां खाटूश्यामजी में दर्शन करने के लिए आए थे। यहां रींगस पर गोल्डन वाटर पार्क के सामने कुत्तों ने उन पर हमला किया। घटना में घायल 9 साल की बच्ची का नाम वेदनी(9) पुत्री राहुल निवासी गुजरात और श्याम सिंह पुत्र शीशपाल 25 वर्षीय निवासी अलवर है। कुत्तों के हमले में घायल होने के बाद इन्हें इलाज के लिए खाटूश्यामजी में उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों का इलाज किया गया।बता दें कि इससे पहले कस्बे में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन नगरपालिका प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। अब आगामी दिनों में देवउठनी एकादशी पर बाबा खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव आ रहा है। इस दिन खाटूधाम कस्बे में लाखों भक्त आएंगे। ऐसे में यदि कुत्तों को दूर नहीं छोड़ा जाता तो वापस हमले की पुनरावृति का अंदेशा रहेगा।प्रशासन को श्याम की नगरी में आवारा घुमते कुत्तों को पकड़ कर बार बार हो रही घटनाओं से निजात दिलाये।
एक टिप्पणी भेजें