News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

खाटूश्यामजी में काली दिवाली मनाएंगे पुजारी परिवारजन। !

खाटूश्यामजी में काली दिवाली मनाएंगे पुजारी परिवारजन। !

खाटूश्यामजी में मास्टर प्लान का विरोध 
सभी मंदिरों के पुजारी परिवार हो रहे शामिल 
काली दिवाली मनाएंगे पुजारी परिवार 
खाटूश्यामजी सीकर 
बी एल सरोज की क़लम से 
 खाटू श्याम जी में राजस्थान सरकार द्वारा लागू किये जा रहे मास्टर प्लान 2041 का धार्मिक नगरी खाटू धाम में जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है और यह विरोध स्थानीय आम जन सहित यहां के प्राचीन मंदिरों के महंत , पुजारी एवं उनके परिवारजनों  किया है , जिसका सीधा असर पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व दीपावली पर भी देखा जा रहा है पुजारी परिवार से जुड़े सैकड़ो लोगों का कहना है कि अगर सरकार मास्टर प्लान पर पीछे नहीं हटती है मास्टर प्लान पर दोबारा विचार नहीं करती है तो खाटू श्याम जी में लगभग 500 से ज्यादा लोग काली दिवाली मनाएंगे । गौरतलब है की बाबा श्याम के मंदिर के समकालीन प्राचीन मंदिरों की भूमि इस मास्टर प्लान में जा रही है जिसमें कई मंदिरों का तो अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा ऐसे में जो पुजारी परिवार वर्षों से भगवान की सेवा पूजा अर्चना कर रहे हैं और अपना परिवार का गुजारा चला रहे हैं उन पुजारी परिवारजनों पर तो रोजी-रोटी का संकट तो खड़ा हो ही जाएगा साथ ही उनकी आस्था श्रद्धा और विश्वास पर भी कुठाराघात होगा और इसी बात को लेकर मास्टर प्लान का विरोध तमाम पुजारी परिवार और स्थानीय लोग कर रहे हैं । लोगों की मांग है कि इस मास्टर प्लान में बिना सोचे समझे अधिकारियों ने एसी कमरों में बैठकर बनाया है धरातल पर किसी ने विचार नहीं किया अगर धरातल पर विचार होता और वास्तविकता को जाना जाता तो यह मास्टर प्लान तैयार ही नहीं होता । विरोध प्रदर्शन करते हुए आज सैकड़ो लोगों ने मसाल जुलूस निकाला और काली दिवाली मनाने का निर्णय लिया

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें