संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को दिए, बैठक में दिशा निर्देश
*संभागीय आयुक्त ने ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक*
सीकर, 12 सितंबर ( बी एल सरोज) संभागीय आयुक्त जयपुर पूनम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू, 'शहर चलो' अभियान, ग्रामीण सेवा शिविर, वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाएं, संपर्क पोर्टल, त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, ई-फाइल पेंडेंसी और न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त पूनम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत हुए सभी एमओयू के लिए जिला प्रशासन द्वारा एनओसी, कन्वर्जन, भूमि आवंटन और अन्य अनुमतियों से संबंधित कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो और एमओयू धारकों से सक्रिय संवाद कर लंबित कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि भूमि आवंटन और अन्य स्वीकृतियों से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने शहर चलो अभियान और ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत आयोजित होने वाले शिविरों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी आवश्यक तैयारियाँ अभी से पूरी कर ली जाएं ताकि इन अभियानों के माध्यम से आमजन को अधिकतम राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने जिले के जर्जर विद्यालयों को तत्काल ध्वस्त करने, संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने और परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। ई-फाइल की समीक्षा करते हुए उन्होंने फाइलों को लंबे समय तक लंबित नहीं रखने और कोर्ट केसों का समयबद्ध निस्तारण करने के लिए कहा।
संभागीय आयुक्त पूनम ने कहा कि सीकर आज कोचिंग हब के रूप में तेजी से उभर रहा है। इसलिए जिला प्रशासन की टीम को नियमित रूप से कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण करना चाहिए और छात्रों को अवसाद, तनाव जैसी समस्याओं से राहत दिलाने के लिए शिक्षा विभाग को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा अन्य केरियर विकल्पों के बारे में छात्रों को जागरूक किया जाए तथा छात्रों और अभिभावकों की काउंसलिंग की व्यवस्था की जाए।
बैठक में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, एडीएम शहर भावना शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें