एनीमिया जांच शिविर का आयोजन
भारत विकास परिषद शाखा केशोरायपाटन के द्वारा एनीमिया जांच शिविर का हुआ आयोजन
केशोरायपाटन : ( दुर्गेश गोड) विकास परिषद दक्षिण पूर्व प्रांत एनीमिया जांच शिविर के माध्यम से परिषद के पंच आयाम को अभिनव पहल कर एक ही कार्यक्रम के माध्यम से परिलक्षित करने का प्रयास दिनांक 05 अगस्त को करने का प्रयास किया गया और इस हेतु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवराय पाटन में संगठन के सानिध्य में एनीमिया जांच शिविर स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय टीम के द्वारा किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी उपखंड अधिकारी केशोरायपाटन ऋतुराज शर्मा तथा स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं मां भारती के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में 253 बालिकाओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया। इस दौरान जिन बालिकाओं में एनीमिया के लक्षण दिखे उन बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। सभी बालिकाओं को भुने हुए चने और गुड़ संगठन के सदस्यों द्वारा वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी के द्वारा बालिकाओं में दैनिक जीवन में उपयोग में लिया जाने वाले नुकसानदायक खान-पान एवं बढ़ते हुए जंक फूड के प्रचलन को रोकने का संदेश दिया।
प्रधानाचार्या रचना चतुर्वेदी के द्वारा बालिका स्वास्थ की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्तर पर भी बालिकाओं में रक्त की कमी और एनीमिया जैसे रोग को रोकने के लिए साप्ताहिक रूप से आयरन एवं फोलिक एसिड की टैबलेट्स दी जाती है। संगठन के संरक्षक सूर्य प्रकाश बागला के द्वारा आधुनिक जीवन शैली को छोड़कर प्राकृतिक और प्राचीन जीवन शैली के खानपान को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि यदि बच्चों के द्वारा संतुलित आहार एवं हरी सब्जियों का सेवन किया जाए तो कई बीमारियों एवं रोगों से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉक्टर कौशल किशोर गुप्ता शाखा सचिव दिनेश सेन चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी उदय निरखी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोस्वामी, गौरव मलिक, विष्णु गुप्ता ,ओम प्रकाश बिरला,विनोद नामा, अभिषेक जैन, मुकेश जैन, प्रदीप बब्बर,महेश बंसल, विजय मिलिंद, ललितेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर.. दुर्गेश गोड
लोकेशन.. केशोरायपाटन
एक टिप्पणी भेजें