हम सभी को पौधे लगाने चाहिए.. शर्मा
सभी जन्मदिन पर पौधा लगाकर 3 वर्ष तक मां की तरह उस पौधे की देखभाल करें - प्रभारी मंत्री संजय शर्मा
प्रभारी मंत्री ने करड़ व नीमकाथाना में पौधारोपण किया
करड़ में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए 1111 पौधे
सीकर, 6 अगस्त( बी एल सरोज) उगम संस्थान राजस्थान द्वारा जिले के दांतारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के करड गांव में आयोजित "हरियालो राजस्थान" कार्यक्रम के तहत 1111 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।
वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से प्रेरित होकर राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। पिछले वर्ष 3 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 7 करोड़ 35 लाख पौधे लगाए गए, जिन्हें जनता ने भारत सरकार के पोर्टल पर फोटो के साथ अपलोड किया। इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक 8 करोड़ 11 लाख पौधों का रोपण हो चुका है, जिनकी फोटो हरियालो राजस्थान के ऐप पर अपलोड की गई हैं।
जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा ने सभी से अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने और 3 वर्ष तक उनकी देखभाल करने का आह्वान किया ताकि भावी पीढ़ियों को प्राकृतिक संरक्षण की सौगात मिल सके। उन्होंने कहा कि आज दो पौधे विद्यालय में लगाये गये है उनका जन्म दिन 6 अगस्त 2026 को मनाया जायेगा, जिसमें मैं स्वयं शामिल रहूंगा। उन्होंने जल संरक्षण एवं पौधारोपण करने की उपस्थितजनों को संकल्प दिलवाया। उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर एवं प्राथमिक चिकित्सालय में भी पौधे लगाये तथा ग्रामीणों को जल संरक्षण व अधिकाधिक पौधारोपण करने की शपथ दिलवाई।
जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि दान करने वाले भामाशाह स्वर्गीय मोहन लाल सोनी के परिजनों का सम्मान किया और उनका उत्साहवर्धन किया।उन्होंने कहा कि जलवायु संतुलन और भविष्य की पीढियों के लिए वृक्षारोपण आवश्यक हैंं। इसी उदेश्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में हरियालों राजस्थान अभियान के तहत यह पहल जारी है।
उगम संस्थान राजस्थान की सदस्य निकिता शेखावत ने बताया कि हरियालों राजस्थान के तहत संस्थान की ओर से 21 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसके तहत आज 1111 पौधे लगाकर शुरूआत की गई है। प्रभारी मंत्री शर्मा ने इस पहल के लिए निकिता शेखावत और उगम संस्थान की सम्पूर्ण टीम को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़, गजानंद कुमावत, रूपा देवी सरपंच करड़, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि प्रभुसिंह गोगावास, उगम संस्थान की निकिता सिंह शेखावत, राघव शर्मा महाराज,राजेश चेजारा, जितेन्द्र सिंह शेखावत, उपवन संरक्षक गुलजारी लाल जाट, उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ मौनिका सामोर,तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत,उप पुलिस अधीक्षक कैलाश कंवर, सीबीईओ हेमाराम इंदुलिया, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यालय के छात्र—छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री शर्मा ने नीमकाथाना में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में की शिरकत:—
वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा बुधवार को नीमकाथाना दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने सिरोही नदी के पास नर्सरी में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की। प्रभारी मंत्री संजय शर्मा एवं सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने वृक्षारोपण किया।
जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अगर कोई कर रहा है तो वह हमारे वृक्ष हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की जो समस्या है वो राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरा विश्व ही भुगत रहा है कहीें तापमान बहुत अधिक हो जाता है कहीं तापमान बहुत कम हो जाता है, कहीं बारिश अधिक हो जाती है कहीं बहुत कम होती है और गत वर्ष तो तापमान 50 प्रतिशत अधिक पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस पर आग्रह किया कि एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है कि प्रधानमंत्री के मन में ये भाव निश्चित रूप से आया होगा कि जिस प्रकार से मां-अपने बेटा—बेटी का पालन—पोषण करती हैं, बिना किसी भेदभाव के वह स्वयं गीले में रहकर बेटे—बेटी को सूखे में सुलाती है और अच्छे संस्कार देती है कि वह अच्छा नागरिक बने। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद हमने भी उसका संरक्षण उसी प्रकार किया तो निश्चित रूप से आज जो हम यह पौधा लगा रहे हैं आने वाले समय में वह वृक्ष के रूप में स्थापित होगा और बहुत बड़ी सौगात आने वाली पीढ़ी को प्रकृति के संरक्षण की मिलेगी।
जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार राज्य सरकार को भारत सरकार से 3 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य मिला था जिसकी पालना में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हम सब के समक्ष गत वर्ष जो 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था उसके विरूद्ध सभी सरकारी विभाग, सामाजिक संगठनों, भामाशाहों और आमजन के सहयोग से गत वर्ष 7 करोड़ 35 लाख पौधे लगाकर देश में एक अनोखा स्थान बनाया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से पूरे देश में बहुत बड़ी जागृति आई। उन्होंने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़, विष्णु चेतानी, माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुंदरमल सैनी,पूर्व विधायक नीमकाथाना फूलचंद गुर्जर ,पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा सहित अनेक लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें