आखिर रक्षम मिल ही गया पुलिस को
Editor Khabar se Khabar
जून 12, 2025
0
खाटूश्यामजी से मासूम रक्षम के अपहरण मामले में सीकर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस की संयुक्त टीम ने मासूम रक्षम को यूपी के मथुरा जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के स्यारहा गांव से किया दस्तयाब
आरोपी की पहचान होने पर आरोपी मासूम रक्षम को अपने गांव जनप्रतिनिधि को सुपर्द कर हुआ फरार
मासूम रक्षम के मिलने पर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए सीकर पुलिस का जताया आभार
खाटूश्यामजी न्यूज :- ( बी एल सरोज)

बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी से निर्जला एकादशी के दिन अपहरण हुए करीब 3 साल के मासूम रक्षम को दस्तयाब करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशन में गठित की गई विशेष टीम ने खाटूश्यामजी, रींगस, जयपुर व उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के करीब 700 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 3 साल के मासूम रक्षम को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के स्यारहा गांव से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मासूम रक्षम के मिलने पर परिजनों ने सीकर पुलिस का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है। मासूम रक्षम को दस्तयाब करने में नीमकाथाना पुलिस के कांस्टेबल बनवारी लाल व खाटूश्यामजी पुलिस थाने के कांस्टेबल राजेंद्र सहित अन्य तीन पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी से निर्जला एकादशी के दिन अपहरण हुए करीब 3 साल के मासूम रक्षम को दस्तयाब करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशन में गठित की गई विशेष टीम ने खाटूश्यामजी, रींगस, जयपुर व उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के करीब 700 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 3 साल के मासूम रक्षम को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के स्यारहा गांव से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मासूम रक्षम के मिलने पर परिजनों ने सीकर पुलिस का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है। मासूम रक्षम को दस्तयाब करने में नीमकाथाना पुलिस के कांस्टेबल बनवारी लाल व खाटूश्यामजी पुलिस थाने के कांस्टेबल राजेंद्र सहित अन्य तीन पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने मासूम रक्षम के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 जून को मध्य प्रदेश के भोपाल जिले की रहने वाली ललित जाटव पत्नी अजय जाटव एक अन्य महिला के साथ खाटू श्याम जी पुलिस थाने पहुंची और पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि 6 जून 2024 को निर्जला एकादशी पर वह अपनी मां और 3 साल के बेटे रक्षम के साथ खाटू श्याम जी बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान जयपुर से उनके साथ एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष थी वह भी ट्रेन में उनके साथ रींगस पहुंचा, जहां से वह खाटू श्याम जी भी उनके साथ ही आया। खाटूश्यामजी में अधिक भीड़ होने के कारण वात्सल्य भवन के पास उन्होंने 3 साल के बालक को उस अनजान व्यक्ति को दे दिया। वह अनजान व्यक्ति बालक को लेकर वात्सल्य भवन के पास बैठ गया। जब वह मंदिर दर्शन कर अपनी मां के साथ वापस वात्सल्य भवन पहुंची तो अनजान व्यक्ति व बालक रक्षम वहां नहीं मिला। अनजान व्यक्ति इलेक्शन को लेकर कहीं चला गया।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो मासूम बच्चे और आरोपी की तलाश में खाटूश्यामजी पुलिस थाना, नीमकाथाना पुलिस व सीकर डीएसटी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस की विशेष टीम ने सीकर जिले सहित उत्तर प्रदेश के कई स्थानों के करीब 700 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किया। पुलिस टीमों की कड़ी मेहनत के बाद सूचना मिली कि आरोपी मासूम बालक को उत्तर प्रदेश के वृंदावन के आसपास के इलाके में लेकर आया है। जिस पर पुलिस टीम परिजनों के साथ उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के स्यारहा पहुंची। जहां से मासूम रक्षम को दस्तयाब कर माता-पिता को सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी को जब पता चला कि उसकी पहचान हो चुकी है तो उसके बाद आरोपी सतीश मासूम रक्षम को स्थानीय प्रधान या सरपंच को सुपुर्द करने के बाद फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी के पकड़ में आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि आरोपी ने किस मकसद से वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल मासूम रक्षम को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।
(सर खबर नाम सहित लगाएं)
B. L. Saroj
Mo. 9413070728
Mo. 9413070728
एक टिप्पणी भेजें