सीकर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और नरेगा कार्यों सहित कई प्रस्तावों का किया अनुमोदन, सड़क-पानी-बिजली पर हुई गहन चर्चा
सीकर, 8 अप्रेल( बी एल सरोज ) जिला परिषद सभागार में मंगलवार को जिला प्रमुख गायत्री कंवर की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की सभी पंचायत समितियों के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना 2025-26 के 1437.65 करोड रुपए के 31 हजार कार्यों , महात्मा गांधी नरेगा योजना की पूरक वार्षिक कार्य योजना 2024-25 के 10 करोड़ 90 लाख के 360 कार्यों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- 4 के लिए डीआरआरपी कैंडीडेट रोड एवं सीएनसीपीएल के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नेछवा की दो, श्रीमाधोपुर की तीन एवं नीमकाथाना, दांतारामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ की एक-एक कर कुल 8 लिंक रूट सड़कों सहित अन्य प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा और कृषि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन मंथन हुआ, जिस पर जिले के विकास को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया।
विभागीय अधिकारी सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का त्वरित निस्तारण करें - जिला प्रमुख कंवर
जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने बैठक में कहा कि विभागीय अधिकारी सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का त्वरित निस्तारण करें और अगली बैठक में पूरी जानकारी व पालना रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। उन्होंने कहा, "सदस्यों को उनके द्वारा मांगी गई जानकारी समय पर मिलनी चाहिए, ताकि जनता के हित में तेजी से काम हो सके।"
स्वास्थ्य, सड़क और प्याज भंडारण पर खास जोर:
बैठक में जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ सख्त कार्रवाई, सीकर शहर की अधूरी सड़कों को पूरा करने और सड़क किनारे लगे बिना अनुमति के अवैध होर्डिंग्स को हटाने जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। प्याज भंडारण की व्यवस्था को लेकर भी ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अधिकारियों को इन समस्याओं के समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।
पेयजल और बिजली आपूर्ति पर यूडीएच मंत्री का फोकस:
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में जलदाय, बिजली और ड्रेनेज विभागों के साथ समन्वय रखा जाए, ताकि सड़कों को बार-बार तोड़ने की नौबत न आए। उन्होंने जलदाय विभाग को कंटीजेंसी प्लान के तहत पूरे जिले में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और एवीवीएनएल को गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए दवाओं और चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे उपस्थित:
बैठक में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, धोद विधायक गोरधन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, सीईओ राजपाल यादव, उप जिला प्रमुख ताराचंद घायल, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सदस्य प्रियंका चौधरी सहित अन्य जिला परिषद सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारियों, विकास अधिकारियों ने शिरकत की।
........
एक टिप्पणी भेजें