बरसात ने की खेतों में फसलें खराब..!!
वेब पेज के लिए..
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, खेतों में कटी हुई फसलें होंगी खराब!
किसानों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार ।
( बी एल सरोज ) :- सीकर जिले के रींगस उपखंड क्षेत्र में देर रात हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, जिले सहित उपखंड क्षेत्र के बावड़ी ग्राम पंचायत व ग्रामीण इलाकों में बारिश से खेतों में कटी हुई फसलें खराब होगी । एक तरफ जहां एक पखवाड़े कुछ से पड़ रही भीषण गर्मी से इस बारिश के होने से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर बैमोसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर भी पानी फेर दिया है। बावड़ी निवासी किसान सुल्तान सिंह और महिला किसान प्रेम देवी ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से धूलभरी आंधियां चल रही थी जिससे खेत में कटी हुई फसलें दूसरे खेतों में उड़कर जा रही है और गेहूं की बालियों से दाने टूटकर बिखर रहे हैं किसान इन बालियों को अब चुन चुन कर इकट्ठा कर रहे हैं। वहीं खेतों में पड़ा पशुओं का चारा भी अंधड़ से खेतों में फैल गया और बारिश से भीग गया , गौरतलब है कि भीगे हुए चारे को पशु भी मन मारकर खाते हैं। बिती रात हुई बारिश और हल्की ओलावृष्टि से फसलों को लगभग चालीस प्रतिशत के लगभग नुक़सान होने अंदेशा है । लेकिन बारिश से हुई खराब गेहूं की फसलों की स्थिति देखते हुए लग रहा है कि लागत मूल्य भी मिल पाना भी संभव नहीं है। जो-गेंहू के दाने खराब होने से फसलों के भाव भी टूट गए हैं। अक्सर राम रुठने के बाद लोगों को राज से उम्मीद रहती है इसलिए किसानों ने सरकार से सहायता की गुहार लगाई है।
देखना होगा की प्रदेश की भजनलाल सरकार किसानों के लिए अब क्या कदम उठाती हैं ।
सीकर से बी एल सरोज की रिपोर्ट ।
एक टिप्पणी भेजें