भैरू बाबा का मेला सम्पन्न
रींगस का भैरु लाड़ला म्हारी अरज सुणलो कांई र...
भैरु बाबा के दर पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, पुआ-पापड़ी का लगाया भोग
रींगस। देशभर में प्रसिद्ध भैरु बाबा के वार्षिक बड़े मेले में देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और अपने आराध्य के दर पर शीश नवाकर मनौतियां पूरी होने की कामना की। श्री भैरुजी महाराज मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुवालाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष फूलचंद गुर्जर, सचिव गोपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले रविवारों को विशेष मान्यता के कारण भक्तों की भारी भीड़ रही, मेले में आए भक्तों के लिए श्री भैरु जी महाराज मंदिर कमेटी द्वारा सुगम दर्शनों के विशेष इंतजाम कर सेवकों को समयानुसार सेवा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं कस्बे की सबसे पुरानी सामाजिक संस्था श्री सूर्य मंडल समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष हरिप्रसाद बलौदा के नेतृत्व में लगातार 24 घंटे खोया-पाया सेंटर बनाकर सेवाएं दी। रींगस उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि भैरु बाबा के वार्षिक बड़े मेले में यात्रियों का आवागमन शनिवार मध्यरात्रि से ही प्रारंभ हो गया था जो रविवार देर शाम तक जारी रहा। भोर वेला में हुई भैरु बाबा की महाआरती में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने भैरु बाबा के जयकारे लगाए। श्रद्धालु भैरु बाबा की पवित्र जोहड़ी में स्नान कर पूजा अर्चना की और अपने बच्चों के जात जड़ूले उतारे वहीं नवविवाहित जोड़ों ने भैरु बाबा के दर पर शीश नवाकर संतान प्राप्ति व खुशहाल दाम्पत्य जीवन की कामना की। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इस दौरान श्री भैरुजी महाराज मंदिर कमेटी पदाधिकारी हरिराम गुर्जर, विनोद गुर्जर, नानूराम गुर्जर, मामराज गुर्जर, रामेश्वर लाल गुर्जर, रामकरण, अशोक गुर्जर, गिरधारी लाल गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर, मोती सिंह, शैतान सिंह, ओमप्रकाश, बाबूलाल, दिनेश आदि ने सेवाएं दी।
भैरु बाबा के भक्तों पर इंद्रदेव मेहरबान
भैरु बाबा के वार्षिक बड़े मेले में पधारे हजारों श्रद्धालुओं को गर्मी और उमस से राहत प्रदान करने के लिए इंद्रदेव मेहरबान रहे। मेले के दौरान हल्की-हल्की फुहारों से इंद्रदेव ने भैरु बाबा के भक्तों का अभिनंदन किया।
इन्होंने दी सेवाएं - रींगस उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार के निर्देशन में पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, आयुर्वेद विभाग, स्काउट गाइड सहित सामाजिक संस्था श्री सूर्य मंडल समाज सेवा समिति, महावीर दल श्रीमाधोपुर, कुमावत ट्रांसपोर्ट कंपनी, गोपाल ग्लास कंपनी ने सराहनीय सेवाएं दी। मेले के दौरान हरिप्रसाद बलौदा, पार्षद राकेश भादूपोता, पटवारी राकेश निठारवाल, केसी राजा, चंद्रभान सैनी, कैलाश चंद बींवाल, मालीराम कुमावत, महिपाल बिजारणियां, भागचंद कुमावत, कैलाश छीपा, श्रवण सैन, हंसराज कुमावत, मनोज जांगिड़, श्यामसुंदर छीपा, गौरव जांगिड़, नाहर सिंह वर्मा, शक्ति जांगिड़ आदि ने सेवाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें