खाटू में आस्था की पराकाष्ठा, भीड़ के टूटते रिकॉर्ड !
निर्जला एकादशी पर खाटू में आस्था का महाकुंभ
मिनी भारत बना खाटू धाम
देश के हर कोने से पहुंच रहे श्याम भक्त खाटू
एंकर ( बी एल सरोज ) कलयुग का अवतारी, तीन बाण धारी ,हारे का सहारा ,मोर मुकुट बंसी वाला, खाटू नरेश , बाबा श्याम के जितने भक्त उतने ही बाबा के नाम सब भक्त अपने आराध्य को हजारों नाम से पुकारते हैं , क्योंकि आज के इस कलयुग के दौर में यदि कोई सुनता है यदि कोई मुराद पूरी करता है यदि कोई मनोकामनाएं पूरी करता है तो वह है कलयुग का अवतारी खाटू नरेश बाबा श्याम , और आज फागुन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी से भी बढ़कर निर्जला एकादशी है और बाबा का दो दिवसीय मेला परवान पर है , लाखों भक्त आज बाबा श्याम की नगरी में उमड़ रहे हैं अपने आराध्य के दर्शनों हेतु और उधर बाबा श्याम भी अगले 72 घंटों तक अनवरत बिना विश्राम किए अपने भक्तों को दर्शन देंगे, और उनकी मुरादें पूरी करेंगे, श्याम भक्त अपने नोनीहालों को धोक दिलवाने तो अनेक भक्त अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत भी आज बाबा के दरबार में गजोंडे ( गठबंधन) की जात लगाकर करेंगे।
आज निर्जला एकादशी है और मान्यता है कि वर्षभर आने वाली 24 एकादशियों के व्रत करने से जो फल प्राप्त होता है वह संपूर्ण फल आज की निर्जला एकादशी का व्रत करने मात्र से प्राप्त हो जाता है शास्त्रों की मानें तो इस दिन का व्रत काफी कठिन होता है बिना जल ग्रहण किये दिन भर निर्जल रहकर के यह व्रत किया जाता है जिसके कारण से निर्जला एकादशी कहा जाता है ।
भारतीय हिंदू सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का व्रत ही सबसे कठिन व्रत माना जाता है । श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान कहते हैं कि बाबा श्याम के निर्जला एकादशी पर व्रत करने मात्र से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं , वहीं मंदिर परिवार के वरिष्ठ सदस्य मोहनदास सिंह चौहान कहते हैं कि बाबा श्याम कलयुग के वह देवता है जिन्हें मन से कहीं भी याद कर लो वह भक्तों के हर कार्य सफल करते हैं ।
श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज एकादशी पर 5 लाख से ज्यादा भक्तों के आने की उम्मीद है और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों के दर्शन हेतु बेहतरीन व्यवस्थाएं की है 16 लाइनों में दर्शन करवाए जा रहे हैं और आने वाले श्याम भक्तों के लिए बिजली पानी छाया सभी व्यवस्थाएं मंदिर कमेटी द्वारा की गई है और सुरक्षा के जिला प्रशासन के इंतजामों के साथ-साथ मंदिर कमेटी के गार्ड भी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं । खाटू धाम आए सभी श्याम भक्तों का श्री श्याम मंदिर कमेटी हार्दिक स्वागत अभिनंदन करती है और निवेदन करती है कि कस्बे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और सुगमता पूर्वक दर्शन करें।
निर्जला एकादशी पर आज रींगस से लेकर खाटू धाम तक 17 किलोमीटर की दूरी पर श्याम भक्त ही श्याम भक्त नजर आ रहे हैं हाथों में इनके केसरिया निशान और मुंह पर बाबा श्याम के नाम के जयकारे लगाते भक्त लगातार आगे बढ़ रहे हैं खाटू धाम में कहीं भी पांव रखने तक की जगह नहीं है होटल , ढाबे रेस्टोरेंट , गेस्ट हाउस धर्मशालाएं सभी खचाखच भरे हुए हैं ।
दान पुण्य का विशेष महत्व
शास्त्रों के अनुसार आज निर्जला एकादशी पर दान पुण्य करने का विशेष महत्व है मंदिरों में महिलाएं सीजन के अनुसार आम तरबूज खरबूजे आदि भगवान को अर्पित कर रही हैं
वही रींगस से लेकर खाटू तक जगह-जगह श्याम भक्तों के लिए नींबू पानी, छाछ लस्सी , चाय दूध एवं व्रत के अनुरूप सागार करने की व्यवस्थाएं भी श्याम भक्त और भामाशाह कर रहे हैं ।
कुल मिलाकर अगले तीन दिनों तक रींगस से लेकर खाटू धाम पूरा मिनी भारत बना हुआ है और श्याम रंग में रंगा नजर आ रहा है ।
वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों एवं होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं
200 से ज्यादा मंदिर कमेटी के गार्ड अपनी सेवाएं दे रहे हैं
साथ ही रींगस से लेकर खाटू धाम तक वन वे किया गया है जिसमें सिर्फ पद यात्री और श्याम भक्त ही जा रहे हैं
एक टिप्पणी भेजें