News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

मौसमी बिमारियों को लेकर बैठक आयोजित

मौसमी बिमारियों को लेकर बैठक आयोजित

मौसमी बीमारियां व लू तापघात से बचाव के रखें पुख्ता प्रबंध
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा


सीकर, 16 मई ( बी एल सरोज) चिकित्सा विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें चिकित्सा विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा की गई। वहीं एसके अस्पताल सीकर के पीएमओ को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस देने के निर्देश दिए गए।

बैठक में लू तापघात व मौसमी बीमारियों की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले के सभी संस्थानाअें में लू तापघात से बचाव व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के पुख्ता प्रबंधन किए जाने पर जोर देते हुए सभी बीसीएमओ को संस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने सभी संस्थानों में दवाइयों की उपलब्धता, आरक्षित वार्ड में बैड, कूलर व पंखे व एसी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने मौसमी बीमारियां व लू तापघात से बचाव के लिए आरक्षित किए गए कक्ष में ही दवाइयां रखने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय डेंगू दिवस व शनिवार से शुरू होने वाले विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। आभा आई व ईकेवॉयसी की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी बीसीएमओ को सीएचओ को प्रतिदिन का लक्ष्य देकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने एएनसी रजिस्ट्रेशन, एएनसी जांच, टीकाकरण, प्रसव, मीसिंग टीकाकरण व मीसिंग डिलीवरी की समीक्षा करते हुए ब्लॉकवार स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने सभी बीसीएमओ को विभाग के पीसीटीएस साफटवेयर को खोलकर देखने तथा जो कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा पंजीकरण किया गया है उनकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने गत माह से कम उपलब्धि वाले ब्लॉकों को स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन संस्थाओं पर प्रसव कक्ष है, उनमें प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने कहा कि इसमें किसी स्तर पर कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला औषधी भंडार के प्रभारी अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की रैकिंग में सीकर जिला प्रदेश में आठवें स्थान पर है। उन्होंने बफर स्टॉक, ई औषधी साफटवेयर में पर्चियों का इन्द्राज समय पर करने के निर्देश दिए।

एडीशनल सीएमएचओ डॉ हर्षल चौधरी ने परिवार कल्याण की ब्लॉकवार उपलब्धियों की जानकारी तथा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत की जाने वाली तैयारियां की विस्तार से जानकारी दी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रतनलाल ने टीबी मुक्त भारत अभियान, निक्षय पोषण योजना, सीबी नॉट जांकी ब्लॉकवार समीक्षा की।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें