शिव महापुराण कथा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे
शिव महापुराण कथा से सनातन धर्म का हो रहा है पुनर्जागरण.. शर्मा
जयपुर न्यूज :- ( बी एल सरोज ) प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही शिव महापुराण कथा मे पहुंचे और कुछ समय रुक कर कथा सुनी। इस अवसर पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने शिव भगवान की आरती कर प्रदेश की खुशहाली एवं आमजन की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
कथा में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर की पवित्र भूमि पर भगवान शिव की महिमामयी कथा का आयोजन हो रहा है, जो जयपुर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। शर्मा ने कहा की भगवान भोलेनाथ को अनेक नामों से जाना जाता है और उनकी अनेक रूपों में पूजा की जाती है । ऋषि, मुनि, संत और महंत भगवान शिव के गुणों का कथा वाचन कर समाज को मार्ग दिखाते हैं।
और भगवान शिव के आशीर्वाद से ही जीवन में शांति, समृद्धि आती है । शिव महापुराण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सार्थक बनाने का एक दैवीय दर्शन है। उन्होंने कहा कि आज हम एक ऐसे युग में जी रहे हैं, जहां सनातन धर्म का पुनर्जागरण हो रहा है। इन सभी धार्मिक स्थलों से हमारी सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत भी विश्व पटल पर गौरव प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में विश्वभर के लोगों का आकर पवित्र स्नान करना हमारी सनातन संस्कृति की विराटता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री के साथ इसअवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विधायक बालमुकुन्दाचार्य भी रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा जिस सरलता और गहनता से शिव महापुराण कथा को जन-जन तक पहुंचाते हैं, वह अद्भुत है। उनकी वाणी में वह शक्ति झलकती है, जो हर श्रोता के हृदय को स्पर्श करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस तरह के आयोजन होने चाहिए, जिससे हमारी विरासत, संस्कृति और सनातन को मजबूती मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें